IPC Section 1 in Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता ( Indian Penal Code ) की धारा 1 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता को अंग्रेजी में Indian Penal Code इस नाम से जाना जाता है । भारतीय दंड संहिता में कुल 511 धारा हैं । इसमें सबसे पहली धारा में भारतीय दंड संहिता किन किन क्षेत्रों में लागू होता हैं इसकी जानकारी दी हैं ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 1 क्या हैं IPC Section 1 in Hindi
भारतीय दंड संहिता ( Indian Penal Code ) के धारा 1 अनुसार यह एक अधिनियम हैं और यह भारतीय दंड संहिता इस नाम से जाना जाएगा । भारतीय दंड संहिता पुरे भारत को लागू हैं , सिर्फ जम्मू और काश्मीर इस राज्य में भारतीय दंड संहिता लागू नहीं हैं । इस धारा में भारतीय दंड संहिता का विस्तार किस किस क्षेत्र में हैं यह बताया हैं।
भारतीय दंड संहिता ( IPC ) क्या है ? –
भारतीय दंड संहिता यह कोड ब्रिटिश काल में 1 जनवरी 1862 में लागू हुआ था । भारतीय दंड संहिता को अंग्रेजी में। Indian Penal Code इस नाम से जाना जाता है । लाॅर्ड थाॅमस मेकालै की अध्यक्षता में 1860 में भारतीय दंड संहिता का निर्माण किया गया था । भारतीय दंड संहिता को 23 भागों में विभाजित किया हैं । भारतीय दंड संहिता में 511 धाराओं का समावेश हैं । भारतीय दंड संहिता के धाराओं में किस धारा के अंतर्गत कौनसा अपराध हैं और उसकी सजा और दंड क्या हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं । भारत में भारतीय दंड संहिता यह मुख्य अपराधिक कोड हैं । भारतीय दंड संहिता भारतीय सेना को लागू नहीं हैं ।
संपूर्ण भारत में एक तरह का ही कानून लागू करना यह भारतीय दंड संहिता का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य है । भारतीय दंड संहिता में हत्या , बलात्कार , मानव शरीर को छोट पहुंचाना , चोरी , भारत सरकार के विरुद्ध युद्ध करना और इसके अलावा अन्य अपराधों का समावेश है । अगर कोई व्यक्ति इस तरह के अपराध करता हैं तो उसे भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत सजा या दंड दिया जाता हैं ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता ( Indian Penal Code ) की धारा 1 क्या हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !