भारतीय दंड संहिता की धारा 13 क्या हैं ? IPC Section 13 In Hindi

IPC Section 13 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 13 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता की धारा 13 ‘ क्वीन ‘ इस शब्ब्द से संबधित हैं । लेकिन भारतीय दंड संहिता के धारा 13 का अब उपयोग नहीं किया जाता । इसी के बारे में विस्तार में जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं ।

IPC Section 13 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 13 क्या हैं ? IPC Section 13 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 13 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 13 का अब उपयोग नहीं किया जाता । इस धारा के बारे में हम आपको आसान भाषा में समझाने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 13 को 1950 में एक प्रस्ताव लाकर निरस्त किया था ।आप सभी को यह पता ही होगा की 15 अगस्त 1947 से पहले भारत में अंग्रेज लोगों का शासन था और भारतीय दंड संहिता को भारत में 1862 में लागु किया था । भारतीय दंड संहिता के धारा 13 में क्वीन मतलब महारानी इस शब्द को स्पष्ट किया था ।

इसी के बारे में यह धारा थी । लेकिन कुछ साल बाद मतलब 1947 में जब भारत आज़ाद हो गया तब क्वीन मतलब महारानी इस शब्द की कोई जरुरत नहीं रह गयी थी । तब भारतीय दंड संहिता के धारा 13 को उन्नीस सौ पचास प्रस्ताव रखकर निरस्त किया था । उसी वक्त से भारतीय दंड संहिता के धारा 13 का कुछ भी उपयोग नहीं किया जाता और तभी से यह धरा कुछ भी मायने नहीं रखती ।अभी भी भारतीय दंड संहिता में धारा 13 क्रमित हैं ।लेकिन यह धरा मायने नहीं रखती ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 13 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरूर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment