IPC Section 20 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट मे हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 20 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 20 में ‘न्यायालय’ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया गया हैं । इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 20 क्या हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 20 क्या हैं ? IPC Section 20 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 20 क्या हैं ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 20 में ‘न्यायालय’ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । न्यायालय यह शब्द न्यायाधीश इस शब्द का द्योतक हैं । न्यायाधीश वह व्यक्ति हे जिसे न्यायिक कार्य करने के लिए विधी द्वारा सशक्त किया गया हें या वह न्यायाधीश निकाय का जिसे एक निकाय के रूप में न्यायिक कार्य करने के लिए विधी द्वारा सशक्त किया हो या ऐसा न्यायाधीश जो न्यायाधीश निकाय न्यायिक कार्य कर रहा हैं ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 20 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेअर जरूर किजिये । धन्यवाद !