भारतीय दंड संहिता की धारा 22 क्या हैं ? IPC Section 22 In Hindi

IPC Section 22 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 22 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 22 मे चल संपत्ति (Moveable property) का स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 22 के बारे मे विस्तार मे बताने वाले हैं ।

IPC Section 22 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 22 क्या हैं ? IPC Section 22 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 22 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 22 मे चल संपत्ति (Moveable property) के बारे मे स्पष्टीकरण दिया हैं । चल संपत्ति के अंतर्गत मूर्त संपत्ति आती हैं । लेकिन जो चीजे भुबद्ध होती हैं मतलब भूमी से जकडी हुई होती हैं वो चल संपत्ति के अंतर्गत नाही आती ।

अब हम आपको इस धारा को असान भाषा मे समजाने वाले हे चल संपत्ति उसे कहते हे जिसे एक जगह से दुसरी जगह ले जा सके जैसे की टीव्ही , फ्रीज , कार , बाइक , कपबर्ड , सोना , चांदी आदि । चल संपत्ति मे जमीन नही आती क्युकी हम जमीन को एक जगह से दुसरी जगह नही ले जा सकते । इसी तरह से पेड भी चल संपत्ति मे नही आते क्योंकी पेड जमीन से जुडे हुए होते हैं ।

इस पोस्ट मे हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 22 के बारे मे जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेअर जरूर किजिये । धन्यवाद !

Leave a Comment