भारतीय दंड संहिता की धारा 24 क्या हैं ? IPC Section 24 In Hindi

IPC Section 24 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 24 के बारे में जानकारी देने वाले है । भारतीय दंड संहिता के धारा 24 में ‘ बेईमानी ‘ इस शब्द को स्पष्ट किया हैं । इस पोस्ट में हम आपको धारा 24 के बारे में विस्तार में बताने वाले हैं ।

IPC Section 24 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 24 क्या हैं ? IPC Section 24 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 24 क्या हैं ? –

जो भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने या हांनी पहुंचाने के लिए कोई कार्य करते हैं तो उस कार्य को बेईमानी से किया ऐसे बोला जाता है ।

इस धारा को हम आपको थोड़ी आसान भाषा में समझाते हैं ‌। एक घर में पैसे रखे हुए होते हैं ।‌ एक आदमी आकर वह पैसे चोरी कर लेता हैं । इससे चोरी करने वाले व्यक्ती को गलत तरीके से लाभ ( Wrongful Gain ) मिला ऐसा कहा जाएगा और मेरा नुकसान हो गया इसलिए इसे गलत तरीके से हानी या नुकसान ( Wrongful loss ) कहा जाएगा ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 24 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment