IPC Section 30 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 30 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 30 में ‘ मूल्यवान प्रतिभूति ‘ ( valuable security ) इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हुआ है । इस पोस्ट में हम आपको धारा 30 के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 30 क्या हैं ? IPC Section 30 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 30 क्या हैं ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 30 में ‘ मूल्यवान प्रतिभूति ‘ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हुआ है । मूल्यवान प्रतिभूति यह शब्द ऐसे दस्ताऐवज का द्योतक हैं जो इस तरह का दस्तावेज हैं या होना तात्पर्यित हैं या जिसके द्वारा कोई कानूनी अधिकार विस्तृत , सीमित , नष्ट , सृजित , स्थानांतरित किया जाए या छोड़ा जाए या जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ती वह कानुनी दायित्व के अधीन हैं यह स्वीकार करता हैं या यह स्वीकार करता हैं की वह कोई भी कानुनी अधिकार नहीं रखता हैं ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 30 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !