भारतीय दंड संहिता की धारा 41 क्या हैं ? IPC Section 41 In Hindi

IPC Section 41 In Hindi हॅलो‌ ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 41 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 41 में ‘ विशेष विधि ‘ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं ।

IPC Section 41 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 41 क्या हैं ? IPC Section 41 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 41 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 41 में ‘ विशेष विधि ‘ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 41 के अनुसार विशेष विधि वह हैं जो किसी विशिष्ट विषय को लागु होती हैं ।

अब हम आपको इस धारा को आसान भाषा में समझाते हैं । आपको यह नहीं समझ रहा होगा की विशेष विधि क्या होता हैं । भारतीय दंड संहिता में बहुत सारे विषयों का समावेश हैं इसलिए हम इसको विशेष विधि नहीं कह सकते । लेकिन अगर हम पोस्को ॲक्ट , भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम , काॅन्ट्रेक्ट ॲक्ट , बॅंकिंग लाॅ की बात करें तो इसमें सिर्फ एक विषय के बारे में ही जानकारी या लाॅ होते हैं ।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में सिर्फ आपको भ्रष्टाचार से संबंधित सारे लाॅ देखने को मिलेंगे , काॅन्ट्रॅक्ट लाॅ में काॅन्ट्रॅक्ट के संबंधित सारे लाॅ देखने को मिलेंगे और बॅंकिग लाॅ में भी सिर्फ बॅंक से संबंधित सारे लाॅ देखने को मिलेंगे । ऐसे बहुत सारे एक्ट हैं जिनमें सिर्फ एक विषय के ही लाॅ होते हैं । ऐसे एक्ट को विशेष विधि कहा जाता है ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 41 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment