IPC Section 42 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 42 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 42 में स्थानिय विधि इसके बारे में स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 42 क्या हैं ? IPC Section 42 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 42 क्या हैं ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 42 के अनुसार स्थानिय विधि वह हैं जो भारत के किसी विशेष क्षेत्र को लागु होती हैं ।
अब हम इस धारा को आपको आसान भाषा में समझाते हैं । आपने कभी ना कभी स्थानिय विधि के बारे में सोचा ही होगा जो किसी विशेष क्षेत्र को लागु होती है । मान लिजिए उत्तरप्रदेश राज्य का लॅंड रिफाॅर्म का कानुन हैं तो वह सिर्फ उत्तरप्रदेश को ही लागु होगा । अब यह कानून सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य के लिए हैं तो वह भारत को या उत्तरप्रदेश छोड़कर भारत के किसी राज्य को लागु नहीं होगा । यह उत्तरप्रदेश राज्य का स्थानिय कानुन हैं । इसे ही स्थानिय विधि कहा जाता है ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 42 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !