आईपीसी की धारा 6 क्या हैं ? IPC Section 6 In Hindi

IPC Section 6 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको आईपीसी की धारा 6 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप लॉ की पढाई , पुलिस भर्ती की पढाई कर रहे हैं या कानून की जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको आईपीसी की धारा 6 के बारे में पूरी जानकारी पता होना जरुरी है । कुछ अपराध आईपीसी की धारा 6 के अंतर्गत अपवाद के तौर पर देखे जाते हैं ।

IPC Section 6 In Hindi

आईपीसी की धारा 6 क्या हैं ? IPC Section 6 In Hindi

अगर कोई सात साल से कम उम्र का बच्चा कोई अपराध करता हैं तो उसको आईपीसी के अंतर्गत अपराध नहीं समजा जाता और अगर कोई पुलिस अफसर आपको बिना वारंट के किसी व्यक्ति को गिरफ्दार कर लेता हैं तो उस व्यक्ति को कोई सजा या दंड नहीं मिलता इसी के बारे में सरल भाषा में हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वाले हैं । आईपीसी के धारा 6 के अंतर्गत कुछ अपराध के अपवाद दिए गए हैं इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार में बताने वाले हैं हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े ।

आईपीसी की धारा 6 के अंतर्गत अपराध के अपवाद –

1) सात साल से कम उम्र के बच्चे –

अगर कोई सात साल से कम उम्र का बच्चा कोई अपराध करता हैं तो उसे आईपीसी के अंतर्गत अपराध नहीं समजा जाता और दंड भी नहीं दिया जाता । आईपीसी के धारा 6 के अंतर्गत यह स्पष्ट किया गया हैं की अगर कोई सात साल से कम उम्र का बच्चा चाहे वो लड़का हो या लड़की कोई अपराध करता हैं तो उसे आईपीसी के अंतर्गत अपराध नहीं माना जायेगा । उदा. राज यह पांच साल का छोटा बच्चा हैं और वो अगर किसी को धक्का देता हैं और उस व्यक्ति की ऊंचाई से गिरने के वजह से मौत हो जाती हैं तो उसे अपराधी नहीं समजा जायेगा ।

2)पुलिस ने की हुई वारंट के बिना गिरफ्दारी –

अगर कोई पुलिस ऑफिसर किसी व्यक्ति को वारंट के बिना गिरफ्दार करता हैं तो उस व्यक्ति को कोई सजा नहीं होगी । उदा. मंगेश इस व्यक्ति को पुलिस बिना किसी वारंट के गिरफ्दार कर लेती हैं तो ऐसी स्तिथि में मंगेश को कोई सजा नहीं दी जाएगी ।

क्या आईपीसी की धारा 6 सात साल के कम उम्र के लड़का और लड़की दोनों को लागू हैं ?

Ans – हां । आईपीसी की धारा 6 सात साल के कम उम्र के लड़का और लड़की दोनों को लागू हैं । अगर कोई सात साल से कम उम्र का बच्चा चाहे वह लड़का हो या लड़की अगर वह कोई अपराध करता हैं तो उसे अपराधी नहीं माना जाता ।

इस पोस्ट में हमने आपको आईपीसी की धारा 6 क्या हैं इसके बारे में विस्तार में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment