भारतीय दंड संहिता की धारा 61 क्या हैं ? IPC Section 61 In Hindi

IPC Section 61 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 61 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 61 में संपत्ति की जप्ती की सजा के बारे में जानकारी दी गई है ‌। इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं ।

IPC Section 61 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 61 क्या हैं ? IPC Section 61 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 61 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 61 में संपत्ति की जप्ती की सजा के बारे में जानकारी दी गई है ‌। भारतीय दंड संहिता की धारा 61 के अनुसार समपहरण का दंडादेश भारतीय दंड संहिता संशोधन अधिनियम 1921 , 16 के धारा 4 द्वारा निरसित किया गया हैं ।

अब हम आपको इस धारा को आसान भाषा में समझाते हैं ‌। आपको पता ही होगा की पहले जब सरकार को किसी व्यक्ती की संपत्ति किसी कामकाज के लिए चाहिए होती थी तब सरकार बिना उस संपत्ति के मालिक के अनुमती से जज से ऑर्डर लेकर उस संपत्ति पर कब्जा कर लेता था । मान लिजिए A यह व्यक्ती हैं और इस व्यक्ती के संपत्ति पर सरकार अस्पताल बनाना चाहता हैं तो सरकार बिना A की अनुमति के जज से ऑर्डर लेकर उस संपत्ति पर कब्जा कर देता था । अब इस धारा को निरसित किया गया हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 61 के बारे में जानकारी दी है । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment