IPC Section 82 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 82 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता की धारा 82 में सात साल से कम आयु के बच्चों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी है । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 82 क्या हैं ? IPC Section 82 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 82 क्या हैं ?
भारतीय दंड संहिता की धारा 82 में सात साल से कम आयु के बच्चों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी है । भारतीय दंड संहिता की धारा 82 के अनुसार ऐसी कोई भी बात या कार्य अपराध नहीं हैं जो सात साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया हो ।
अब इस धारा को हम आपको आसान भाषा में समझाते हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 82 के अनुसार अगर कोई सात साल से कम आयु का बच्चा कोई भी अपराधिक कार्य करता हैं तो उसे अपराध नहीं माना जाएगा । फिर वह बच्चा पांस साल का हो , चार साल का या दो साल का । अगर सात साल से कम आयु का बच्चा किसी को चाकु से मारता हैं , चोरी करता हैं या और कोई अपराधिक कृत्य करता हैं तो उसे अपराधी नहीं माना जाएगा ।
अब हम आपको एक उदाहरण देते हैं । मान लिजिए की राजु यह पांच साल का एक छोटा बच्चा हैं और यह विलास नाम के एक व्यक्ती के शरीर पर चाकु से वार करता हैं । तो राजु को अपराधी नहीं माना जाएगा । क्योंकी राजु की उम्र पांच साल यानी सात साल से कम हैं ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 82 के बारे में जानकारी दी है । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !