भारतीय दंड संहिता की धारा 96 क्या हैं ? IPC Section 96 In Hindi

IPC Section 96 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 96 के बारे में जानकारी दी हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 96 में स्वयं के बचाव के लिए की हुई बात या कार्य के बारे में जानकारी दी हैं। इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

IPC Section 96 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 96 क्या हैं ? IPC Section 96 In Hindi

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 96 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता की धारा 96 में स्वयं के बचाव के लिए की हुई बात या कार्य के बारे में जानकारी दी हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 96 के अनुसार अगर कोई आपराधिक कार्य या अपराधिक बात स्वयं का संरक्षण करने के लिए की जाती है तो यह अपराध नहीं हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य बनाम पेप्सू इस मामलें में कहां गया हैं की अगर कोई व्यक्ती खुद ही आक्रमक हैं और जो स्वयं ही स्वयं के उपर आक्रमण को आमंत्रित कर देता हैं तो वह व्यक्ती इस धारा का लाभ लेने के हकदार नहीं हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 96 के बारे में जानकारी दी हैं। हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए। धन्यवाद !

ipc section 96 in hindi.Indian Penal ,1860 [|-(chapter)91 to 100]lecture online information quick iq

ipc section 96 in hindi.Indian Penal Code,1860 [Hi I am Aakash Dushyant Welcome to my Youtube Channel] About this videoHello dosto yeh video apko INDIAN PENA...

Leave a Comment