हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको एलएलबी क्या हैं और एलएलबी कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। एलएलबी कोर्स का नाम आप ने कभी ना कभी सुना ही होगा। बहुत लोग एलएलबी करना चाहते हैं लेकिन उनको एलएलबी कैसे करें यह पता नहीं होता। इसलिए हम आपको इस पोस्ट में एलएलबी कोर्स कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। एलएलबी का फुल फाॅर्म बैचलर ऑफ लाॅ यह हैं। इस कोर्स में कानून का पुरा ज्ञान दिया जाता हैं।
एलएलबी की पूरी जानकारी L L B Information In Hindi
एलएलबी कोर्स आप पांच साल और तीन साल का भी कर सकते हैं। अगर आप पांच साल का एल एल बी कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12 th के बाद कर सकते हैं और तीन साल का एलएलबी कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। एलएलबी कोर्स क्या हैं और एलएलबी कोर्स कैसे करें इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े।
एलएलबी क्या हैं ?
एलएलबी का फुल फाॅर्म बैचलर ऑफ लाॅ यह हैं। इस कोर्स में कानून का पुरा ज्ञान दिया जाता हैं। एलएलबी को लॅटीन भाषा में लीगम बैचलर्स इस नाम से जाना जाता है। अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले एल एलएलबी डिग्री होना आवश्यक है। एलएलबी कोर्स आप पांच साल और तीन साल का भी कर सकते हैं। अगर आप पांच साल का एल एल बी कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12 th के बाद कर सकते हैं और तीन साल का एलएलबी कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।
एलएलबी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्यता
अगर आप एलएलबी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका सबसे पहले 12 th में या ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है। एलएलबी कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए 12 th और ग्रेजुएशन में कम से कम 45% मार्क होना आवश्यक है। इसके बाद आप जिस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है क्या यह आपको देखना होगा। अगर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की जरूरत हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते हैं। कुछ युनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती। ऐसे युनिवर्सिटी में आपको 12 th या ग्रेजुएशन के मार्क पर ही एडमिशन मिल सकता हैं।
एलएलबी कैसे करें ?
- एलएलबी कोर्स तीन और पांस साल का होता हैं। 12 th के बाद आप पांच साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद आप तीन साल का एलएलबी कोर्स कर सकते हैं।
- 12 th या ग्रेजुएशन पुरा करने के बाद आपको सबसे पहले आप कौनसे युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वह देखना होगा।
- इसके बाद उस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है की नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
- अगर एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम की अच्छे से तैयारी करनी होगी और एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। इसके बाद आपको उस युनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सकता है। कुछ युनिवर्सिटी में डाइरेक्ट 12 th या ग्रेजुएशन के मार्क के बेसिस पर एडमिशन दिया जाता हैं उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती।
- इसके बाद आपको दस्तावेज और आपकी काॅलेज फी काॅलेज में जमा करनी होगी। इसके बाद आपका एडमिशन हो जाएगा।
एलएलबी कोर्स में कौन कौनसे विषय हैं ?
एल एल बी कोर्स में बहुत विषयों का समावेश होता हैं जैसे की –
- क्रिमिनल लॉ
- सिविल लाॅ
- लेबर लॉ
- फॅमिली लाॅ
- लाॅ ऑफ टाॅर्ट
- कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट
- लाॅ ऑफ इविडंस
- एनवायरमेंटल लाॅ
- विधिशास्त्र
- ह्यूमन राइट ॲंड इंटरनेशनल लाॅ
- प्राॅपर्टी लाॅ
- बैंकींग लाॅ
- कंपनी लाॅ
- एडमिनिस्ट्रेटिव लाॅ
- लीगल राइटिंग
- लैंड लाॅ
- प्रॅक्टीकल ट्रेनिंग
- काॅनट्रेक्ट लाॅ
- साइबर लाॅ
- काॅनस्टीट्युशनल लाॅ
- टैक्स लाॅ
एलएलबी का कोर्स करने के लिए अच्छे काॅलेज
हमारे देश में एलएलबी का कोर्स करने के लिए बहुत ही अच्छे अच्छे काॅलेज हैं। अब हम आपको हमारे देश में एलएलबी करने के लिए कौन कौनसे अच्छे काॅलेज हैं इसके बारे में जानकारी देते हैं –
- नॅशनल लाॅ युनिवर्सिटी दिल्ली
- नॅशनल लाॅ युनिवर्सिटी, जोधपुर
- नलसार युनिवर्सिटी ऑफ लाॅ
- चंडिगढ़ युनिवर्सिटी
- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लाॅ
- अमिटी युनिवर्सिटी नोयडा
- फैकल्टी ऑफ लाॅ BHU, वाराणसी
- गुजरात नॅशनल लाॅ युनिवर्सिटी गांधीनगर
- गवर्नमेंट लाॅ काॅलेज मुंबई
FAQ
एलएलबी क्या हैं ?
एलएलबी कोर्स में कानून का पुरा ज्ञान दिया जाता हैं। अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एलएलबी की डिग्री लेना जरूरी हैं।
एलएलबी का फुलफाॅर्म क्या हैं ?
एलएलबी का फुलफाॅर्म बैचलर ऑफ लाॅ हैं।
एलएलबी कैसे करें ?
अगर आप एलएलबी कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका सबसे पहले 12 th में या ग्रेजुएशन में पास होना जरूरी है। एलएलबी कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए 12 th और ग्रेजुएशन में कम से कम 45% मार्क होना आवश्यक है। इसके बाद आप जिस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उस युनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है क्या यह आपको देखना होगा। अगर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की जरूरत हैं तो आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले सकते हैं।
एलएलबी का कोर्स कितने साल का होता हैं ?
एलएलबी का कोर्स तीन और पांच साल का होता हैं।
क्या एलएलबी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है ?
कुछ युनिवर्सिटी में एलएलबी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता हैं। कुछ युनिवर्सिटी में 12th या ग्रेजुएशन के मार्क के बेसिस पर एलएलबी के लिए एडमिशन दिया जाता हैं।