भारतीय दंड संहिता की धारा 4 क्या हैं ? IPC Section 4 In Hindi

IPC Section 4 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 4 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । आप सभी को यह पता ही होगा की अगर कोई भारतीय व्यक्ती भारत में कोई अपराध करता हैं तो उसके उपर भारत में मुकदमा चलवाया जाता हैं और भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत सजा या दंड भी दिया जाता हैं ।

IPC Section 2 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 क्या हैं ? IPC Section 4 In Hindi

लेकिन क्या आपके मन में कभी यह बात आई हैं की अगर किसी भारतीय व्यक्ती ने भारत के सीमा क्षेत्र के बाहर कोई अपराध किया तो उसके उपर भारत में मुकदमा चलवाया जा सकता हैं या नहीं और क्या उसको भारत में सजा और दंड मिल सकता हैं या नहीं । तो इसका जवाब हां हैं ।‌ अगर कोई भारतीय व्यक्ती भारत के बाहर कोई अपराध करता हैं तो उसके उपर भारत के न्यायालय में मुकदमा चलवाया जाता है और ‌‌उसको सजा और दंड या दोनों भी मिल सकते हैं । इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 4 में यह बताया गया हैं की अगर किसी भारतीय व्यक्ती ने भारत के सीमा क्षेत्र के बाहर कोई अपराध किया तो उसके उपर भारत के न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा और उसे सजा या दंड या दोनों दी जाएगी । उदा . अजय नाम‌ का एक व्यक्ती हैं और उसने दुबई में किसी महिला के साथ बलात्कार किया तो उसके उपर भारत में मुकदमा चलवाया जाएगा और उसको सजा या दंड या दोनों भी मिलेंगे । भारतीय दंड संहिता के धारा 4 में दो उपधारा हैं । अब हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 4 की दो उपधाराओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।‌

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 की उपधारा 1 ( subsection 1 ) –

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 की उपधारा 1 में यह बताया गया है की अगर कोई भारतीय व्यक्ती भारत के बाहर किसी दुसरे देश में अपराध करता है तो उसके उपर भारत में मुकदमा चलाया जा सकता है और उसको दंड या सजा या दोनों मिलेगी ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 की उपधारा 2 ( subsection 2 ) –

भारतीय दंड संहिता की धारा 4 की उपधारा 2 में यह बताया गया है की जो हवाई जहाज या जल पोत भारत में रजिस्टर्ड हैं या भारत की मालमत्ता हैं , तो उस जगह पर अगर किसी व्यक्ती ने कोई अपराध किया तो उस व्यक्ती के उपर भारतीय कानून के अनुसार भारत देश में मुकदमा चलाया जाएगा । वह हवाई जहाज और हवाई पोत किसी भी देश में स्थित हो , उस जगह पर जो अपराध होगा उसका मुकदमा भारत में ही चलाया जाएगा और उस व्यक्ती को भारतीय कानून के अनुसार सजा या दंड या दोनों मिलेंगे ‌।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 4 के बारे में जानकारी दी है । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment