What Is Divorce? हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको तलाक क्या हैं, तलाक लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और तलाक कैसे लें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। तलाक यह एक कानूनी प्रक्रिया हैं। इस प्रक्रिया द्वारा विवाहित पुरुष और विवाहित महिला अपने संबंधों को खत्म करते हैं।
तलाक क्या हैं ? What Is Divorce?
कभी कभी विवाहित लोगों के बीच में बहुत समस्या आने लगती हैं। विवाहित महिला और पुरुष को साथ रहना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे परिस्थिती में वह तलाक की प्रक्रिया करके एक दुसरे से संबंध तोड़ देते हैं। तलाक क्या हैं, तलाक लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और तलाक कैसे लें इसके बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट अंत तक जरुर पढिए।
तलाक क्या हैं ?-
तलाक यह एक कानूनी प्रक्रिया हैं। इस प्रक्रिया द्वारा विवाहित पुरुष और विवाहित महिला अपने संबंधों को खत्म करते हैं। कभी कभी विवाहित लोगों के बीच में बहुत समस्या आने लगती हैं। विवाहित महिला और पुरुष को साथ रहना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे परिस्थिती में वह तलाक की प्रक्रिया करके एक दुसरे से संबंध तोड़ देते हैं।
तलाक लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
तलाक लेने के लिए कुछ दस्तावेज लगते हों। वह दस्तावेज कौन कौनसे हैं इसके बारे में हम आपको अब जानकारी देने वाले हैं।
- विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र –
अगर आप तलाक लेना चाहते हैं तो आपके पास विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र (Marriage Registration Certificate) होना आवश्यक है।
- तलाक आवेदन पत्र –
अगर आप तलाक लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले तलाक आवेदन पत्र बनाना जरूरी होता हैं। यह आपको आपका वकील बनाकर देगा। यह तलाक की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहला महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं।
- विवाह के सबूत –
अगर आपको तलाक लेना हैं तो आपको विवाह के सबूत कोर्ट को दिखाना जरूरी होता हैं। इसमें आप शादी के फोटो, शादी के विडियो, शादी का इन्विटेशन कार्ड यह सब कोर्ट को सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं।
- पती और पत्नी का पहचान पत्र –
अगर आपको तलाक लेना हैं तो आपको कोर्ट को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी हैं। आधारकार्ड, पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर आईडी इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आप कोर्ट में दिखा सकते हैं।
- आपत्ति पत्र-
तलाक के मामले के लिए आपको आपत्ति पत्र(Objection Certificate) की जरूरत होगी। इसमें आपको तलाक के कारण और अन्य जानकारी का उल्लेख करना जरूरी होता हैं।
- वित्तीय दस्तावेज –
तलाक के प्रक्रिया में वित्तीय दस्तावेज महत्वपूर्ण होते हैं। तलाक के प्रक्रिया में अगर गुजारा भत्ता, बच्चा, संपत्ति विभाजन इस तरह की बातें होती हैं तब वित्तीय दस्तावेजों की बहुत जरूरत होती हैं। आप कोर्ट के सामने इस तरह के वित्तीय दस्तावेज पेश करते हैं जैसे की –
- बैंक विवरण (Bank Details)
- निवेश खाता विवरण (Investment Account Details)
- कर विवरण (Tax Details)
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (Credit Card Statement)
- आय प्रमाणपत्र-
तलाक लेने के लिए पती और पत्नी को अपने आय के प्रमाणपत्र कोर्ट को दिखाना जरूरी हैं। जैसे की वेतन की जानकारी, रोजगार की जानकारी, कमाई का प्रमाणपत्र, व्यवसाय के रिकार्ड आदी।
तलाक कैसे लें ?-
- याचिका दाखिल करें –
अगर आप तलाक लेना चाहते हैं तो सबसे पहले कोर्ट में तलाक की मांग करते हुए याचिका दाखिल करना जरूरी हैं। याचिका में तलाक के आधार का उल्लेख करना जरूरी है।
- नोटीस –
कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल करने के बाद दुसरे पक्ष को कार्यवाही की नोटीस दी जाती है। उन्हें कोर्ट के सुनवाई के बारे में सुचित किया जाता है।
- समझौता –
इसके बाद कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों को समझौता करने के लिए अवसर दिया जाता हैं। अगर इसके बाद दोनों पक्षों के बाद समझौता नहीं होता तो कोर्ट आगे की कार्यवाही करती हैं।
- अदालत की कार्यवाही और परीक्षण –
अगर दोनों पक्षों के बीच में समझौता नहीं होता तो कोर्ट आगे की कार्यवाही करती है। आगे दोनों पक्षों को Arguments करने होते हैं। इसके बाद दोनों पक्षों के द्वारा सबुत और गवाह पेश किए जाते हैं। इसके बाद कोर्ट child custody, संपत्ति का बटवारा, गुजारा भत्ता यह निर्णय लेते हैं।
- अंतिम निर्णय –
इसके बाद अदालत सभी साक्ष्यों और तर्कों का विचार करके अंतिम निर्णय लेती हैं। कोर्ट के द्वारा डिक्री पारीत की जाती हैं। इसके बाद कोर्ट तलाक के बाद दोनों पक्षों के अधिकार और दायित्वों को निर्धारित करती हैं।
FAQ
तलाक क्या हैं ?
तलाक यह एक कानूनी प्रक्रिया हैं। इस प्रक्रिया द्वारा विवाहित पुरुष और विवाहित महिला अपने संबंधों को खत्म करते हैं। कभी कभी विवाहित लोगों के बीच में बहुत समस्या आने लगती हैं। विवाहित महिला और पुरुष को साथ रहना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे परिस्थिती में वह तलाक की प्रक्रिया करके एक दुसरे से संबंध तोड़ देते हैं।
तलाक के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौनसे हैं ?
विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, वित्तीय दस्तावेज, आपत्ति पत्र, पती और पत्नी का पहचान पत्र, विवाह के सबूत, तलाक आवेदन पत्र और आय प्रमाणपत्र यह तलाक के लिए आवश्यक दस्तावेज हैं।
तलाक लेने के लिए सबसे पहले क्या करना होता हैं ?
तलाक लेने के लिए सबसे पहले किसी वकील को अपनी केस देनी होती हैं और कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दाखिल करनी होती हैं।
तलाक के लिए विवाह के सबूत दिखाने के लिए कौन कौनसे दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
अगर आपको तलाक लेना हैं तो आपको विवाह के सबूत कोर्ट को दिखाना जरूरी होता हैं। इसमें आप शादी के फोटो, शादी के विडियो, शादी का इन्विटेशन कार्ड यह सब कोर्ट को सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं।
तलाक के लिए कौन कौनसे पहचान पत्र दिखा सकते हैं ?
अगर आपको तलाक लेना हैं तो आपको कोर्ट को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी हैं। आधारकार्ड, पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर आईडी इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आप कोर्ट में दिखा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको तलाक क्या हैं, तलाक लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और तलाक कैसे लें इसके बारे में जानकारी दी है। हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए। धन्यवाद !