About Us

IPCsection.in पर आप सभी का स्वागत है. इस वेबसाइट पर आप सभी को IPC (Indian Penal Code) के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. जो आम इंसान होता है, उन्हें भारतीय कानून के बारें में पूरी जानकारी नहीं होती है, तो उसे दरदर की ठोकरे खानी पड़ती है. इसलिए हमने सोचा की भारतीय दंड संहिता की जो धाराएँ है, उनके बारें में सही और सटीक जानकारी दी जाए.

हर आदमी को भारतीय कानून की थोड़ी बहोत जानकारी मालूम होना चाहिए, क्योंकि आज के युग में आम इंसान को कोई भी फसा सकता है. इसलिए हमने सभी के लिए IPCsection.in यह वेबसाइट की स्थापना की है.

मेरे बारें में (About Me )

मेरा नाम – सेजल संतोष पाटील

मेरी शिक्षा (Education)

मेरी पढाई अभी मुंबई युनिवर्सिटी के डाॅ.डी.वाय.पाटील काॅलेज ऑफ लाॅ नेरुळ में चालू हैं । अभी में B.L.S.L.L.B के चौथे साल में पढ़ रही हुं ।

मेरी रुची

मेरी सबसे ज्यादा रुची लिखने में हैं । इसके अलावा मुझे किताब पढ़ना भी बहुत पसंद हैं ।

मेरा गांव –

मैं महाराष्ट्र राज्य के रायगड जिले के पोयनाड इस गांव से हुं।

मेरे प्रेरणास्रोत –

राम जेठमलानी , डाॅ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

मेरा ईमेल आईडी – [email protected]