IPC Section 29 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 29 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 29 में दस्तावेज (Document) इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हुआ है । इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 29 के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 29 क्या हैं ? IPC Section 29 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 29 क्या हैं ?
भारतीय दंड संहिता के धारा 29 में दस्तावेज इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हुआ है । भारतीय दंड संहिता के धारा 29 में बताया गया है की दस्तावेज यह शब्द किसी भी ऐसे विषय का द्योतक हैं जिसे किसी पदार्थ पर अक्षर , चिन्ह या अंक द्वारा या उनमें एक या एक से ज्यादा साधनों के द्वारा वर्णित या अभिव्यक्त किया हैं जो उस विषय का साक्ष्य रूप में उपयोग किये जाने के लिए आशयित हो या उसका उपयोग किया जा सके । मुख्तारनामा , बैंककार के उपर दिया हुआ चेक को हम दस्तावेज बोल सकते हैं ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 29 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !