भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं ? IPC Section 53 In Hindi

IPC Section 53 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 53 में दंड इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

 IPC Section 53 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं ? IPC Section 53 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं ?

भारतीय दंड संहिता की धारा 53 में दंड इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । दंड संहिता के धारा 53 के अनुसार , अपराधी इन प्रकार के दंडों के लिए उत्तरदाई होंगे ।

1. पहला , मृत्यु

2. दुसरा , आजीवन कारावास

3. तिसरा- निरस्त

4. चौथा , कठोर कारावास और सरल कारावास

5. पांचवां – संपत्ति की जप्ती

6. छठा – आर्थिक दंड

जब कोई व्यक्ती अपराध करता हैं तो उसे इन दंडों में से कोई दंड दिया जाता हैं ‌। अपराध छोटा हैं या बड़ा और किस प्रकार का अपराध हैं इसके अनुसार अपराधी को दंड दिया जाता हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 53 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं ? IPC Section 53 In Hindi - IPC Section

IPC Section 53 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 53 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 53 में दंड इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

https://www.youtube.com/watch?v=m25FZ2sw480

Leave a Comment