IPC Section 9 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 9 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं ।भारतीय दंड संहिता के धारा 9 में एकवचन और बहुवचन के बारे में जानकारी दी गई हैं । इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार में बताने वाले हैं ।
भारतीय दंड संहिता की धारा 9 क्या हैं ? IPC Section 9 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 9 क्या हैं ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 9 में एकवचन और बहुवचन के बारे में जानकारी दी हैं । भारतीय दंड संहिता की धारा 9 ‘ संख्या ‘ के संबधित हैं । अगर कोई शब्द या बात एकवचन बताई गयी हैं तो उसे बहुवचन समजा जाता हैं और कोई शब्द या बात बहुवचन बताया गया हैं तो उसे एकवचन ही समजा जाता हैं ।
उदा अगर राम के साथ मारपीट होती हैं और वो बोलता हैं की उसे एक व्यक्ति ने मारा तो समजा जाता हैं की वह एक नहीं होगा उसके साथ और भी व्यक्ति होंगे और अगर राम बोलता हैं की बहोत लोग थे और उन्होंने राम को मारा तो ऐसा समजा जायेगा की वह बहोत लोग नहीं होंगे कोई एक व्यक्ति ही होगा लोग एक को बहुत मानेगे और बहुत को एक मानेंगे जब तक राम यह नहीं बोलता की श्याम एक व्यक्ति था और उसने मुझे मारा ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 9 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरूर कीजिये । धन्यवाद!