भारतीय दंड संहिता की धारा 10 क्या हैं ? IPC Section 10 In Hindi

IPC Section 10 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 10 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता की धारा 10 ‘ लिंग ‘ के संबधित हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 10 में यह बताया गया हैं की अगर कोई लड़की हैं तो उसे लड़की ही माना जायेगा जाएगा और अगर कोई लड़का हैं तो उसे लड़का ही माना जायेगा । इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार में जानकारी देने वाले हैं ।

IPC Section 7 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 10 क्या हैं ? IPC Section 10 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 10 –

भारतीय दंड संहिता के धारा 10 में यह बताया गया हैं की अगर कोई लड़की हो फिर उसकी आयु 1 साल हो या 25 साल वह लड़की ‘ स्री ‘ ही मानी जाएगी और अगर कोई लड़का किसी भी आयु का हो वह लड़का ‘ पुरुष ‘ ही माना जायेगा । भारतीय दंड संहिता के धारा 10 में यह बताया गया हैं की कोई भी लड़की किसी भी आयु की हो जवान हो , बुजुर्ग हो या अभी जन्मी हुई हो उसे स्री ही माना जायेगा । भारतीय दंड संहिता के धारा 10 में यह बताया गया हैं की कोई भी लड़की किसी भी आयु की स्त्री शब्द का द्योतक हैं और कोई भी पुरुष किसी भी आयु का पुरुष शब्द का द्योतक हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 10 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरूर कीजिये । धन्यवाद !

Leave a Comment