IPC Section 25 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट मे हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 25 क्या हैं । इसके बारे मे जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 25 मे ‘ धोकाधडी ‘ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया गया हैं । इस पोस्ट मे हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 25 के बारे मे विस्तार मे जानकारी देने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 25 क्या हैं ? IPC Section 25 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 25 क्या हैं ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 25 मे ‘ ढोकाधडी ‘ इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 25 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति कोई कार्य कपट करने के आशय से करता हे , उसे कपटपूर्वक कृती या धोकाधडी कहा जाता हैं अन्यथा नही ।
इस पोस्ट मे हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 25 के बारे मे जानकारी दी हैं । हमारी पोस्ट शेअर जरूर किजिये । धन्यवाद !