भारतीय दंड संहिता की धारा 26 क्या हैं ? IPC Section 26 In Hindi

IPC Section 26 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 26 क्या हैं । इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 26 में ‘ विश्वास करने का कारण ‘ इसके बारे में स्पष्टीकरण दिया हैं । इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 26 के बारे में विस्तार में बताने वाले हैं ।

 IPC Section 26 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 26 क्या हैं ? IPC Section 26 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 26 क्या हैं ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 26 में ‘ विश्वास करने का कारण या वजह ‘ इसके बारे में स्पष्टीकरण दिया हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 26 के अनुसार , अगर कोई व्यक्ती किसी बात के उपर विश्वास करने का कारण रखता हैं यह तब कहा जाता हैं जब वह उस बात के उपर विश्वास करने के लिये पर्याप्त कारण रखता हो ।

बलवंत सिंह बनाम vs आर.पी शाह –

बलवंत सिंह बनाम vs आर.पी शाह इस मामले में न्यायालय ने बताया हैं की अगर किसी मामले में न्यायालय का निष्कर्ष विपरीत हैं पर अभियुक्त के पास विश्वास करने के लिए कोई वजह हैं तो न्यायालय उस व्यक्ती को दोषमुक्त कर सकता हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 26 क्या हैं इसके बारे में जानकारी दी हैं। हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment