भारतीय दंड संहिता की धारा 36 क्या हैं ? IPC Section 36 In Hindi

IPC Section 36 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 36 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 36 में अंशता कार्य द्वारा और अंशता लोप द्वारा कारित परिणाम इसके बारे में बताया हैं । इसी के बारे में जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं ।

IPC Section 36 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 36 क्या हैं ? IPC Section 36 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 36 –

भारतीय दंड संहिता के धारा 36 के अनुसार जहां भी किसी कार्य द्वारा या किसी लोप द्वारा किसी परिणाम को कारित करना अपराध हैं या उस परिणाम को कारित करने का प्रयत्न करना अपराध हैं ऐसी स्थिति में ऐसे परिणाम का अंशता किसी कार्य द्वारा या अंशता लोप द्वारा कारित करना भी वही अपराध समझा जाएगा ।

अब हम आपको यह धारा उदाहरण देकर आसान भाषा में समझाते हैं । अगर आपको किसी ने एक लड़की को गाड़ी से दुसरी जगह पर छोड़ने के लिए पैसे दिए हैं । और आप उस लड़की को गाडी से छोडते वक्त अपराधिक हेतु से बहुत तेज गती से गाड़ी चलाते हैं और आपके गाड़ी का ॲक्सिडंट हो जाता हैं और उस लड़की को गंभीर चोट लगती हैं ‌। अब ऐसी स्थिति में आपके उपर भारतीय दंड संहिता की धारा 36 लग जाएगी ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 36 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment