IPC Section 40 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 40 के बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 40 में अपराध इस शब्द का स्पष्टीकरण दिया हैं । इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं ।

भारतीय दंड संहिता की धारा 40 क्या है ? IPC Section 40 In Hindi
भारतीय दंड संहिता की धारा 40 क्या है ? –
भारतीय दंड संहिता के धारा 40 के अनुसार अपराध इस धारा के अनुच्छेद 2 और 3 में दिए गए अध्यायों और धाराओं के सिवाय संहिता के द्वारा दंडित किए हुए बातों को भी लागु होता हैं ।
अध्याय 4 – अध्याय 4 , अध्याय 5क और निम्नलिखित धारा मतलब धारा 64, 65, 66, 67, 71 ,109,110 , 112,114 ,115, 116, 117 ,187,194 ,195 ,203 , 211 , 213 , 214 , 221 , 222 , 223 , 224 , 225 , 327 , 328 , 329 , 330 , 331 , 347 , 348 , 388 , 389 , 445 में अपराध शब्द इस संहिता के अधीन दंडनीय चीज को दर्शाता हैं या इस संहिता या किसी विशेष या स्थानिय कानुन के अंतर्गत जैसे की इसके बाद परिभाषित किया हुआ हैं ।
और धारा 141, 176,177, 201,202, 212,216 और 441 में भी अपराध इस शब्द का वहीं ही अर्थ हैं जब किसी विशेष या स्थानिय कानुन के तहत दंडनीय कोई भी चीज ऐसे कानुन के तहत छह महिने की अवधि के या उससे भी ज्यादा अवधि के कारावास से और यह जुर्माने के साथ भी हो सकती हैं या बगैर जुर्माने के भी हो सकती है ।
इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता के धारा 40 के बारे में जानकारी दी हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !