भारतीय दंड संहिता की धारा 5 क्या है ? IPC Section 5 In Hindi

IPC Section 5 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 5 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । आपने बहुत बार सुना होगा की जब कोई सैनिक कोई अपराध करता हैं तब उसके उपर मुकाबला आर्मी ॲक्ट के अंतर्गत चलता हैं ‌। जिस सैनिक द्वारा अपराध किया जाता हैं उसे सजा या दंड भी आर्मी ॲक्ट के अनुसार ही दिया जाता हैं । जब कोई सैनिक अपराध करता हैं तब उधर भारतीय दंड संहिता का उपयोग नहीं किया जाता । भारतीय दंड संहिता के धारा 5 में इसी के बारे में जानकारी दी है ।

IPC Section 5 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 5 क्या है ? IPC Section 5 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 5 क्या है ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 5 में यह बात स्पष्ट की हैं की जब किसी सैनिक द्वारा अपराध हो जाएगा तब उस मामले में भारतीय दंड संहिता कोई भी दखलअंदाजी नहीं कर सकती । अगर कोई सैनिक हो या किसी सेना का कर्मचारी या अधिकारी अगर वह अपने सेना के साथ या देश के साथ कोई गद्दारी करता हैं , बीच में ही साथ छोड़कर चला जाता हैं या बेईमानी करता हैं तो उसके उपर आर्मी ॲक्ट नुसार ही मुकदमा किया जा सकता है ।

अगर कोई सैनिक कोई अपराध करता हैं तो उसके उपर आर्मी एक्ट द्वारा मुकदमा चलवाया जाता हैं उसी तरह से अगर कोई नौसेना का सैनिक अपराध करता हैं तो उसके उपर नौसेना एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चलवाया जाता है और अगर कोई वायुसेना का सैनिक अपराध करता हैं तो उसके उपर वायुसेना एक्ट के अंतर्गत मुकदमा चलवाया जाता है ।

FAQ –

1) जब कोई सैनिक अपराध करता है तो उसके उपर मुकाबला किस ॲक्ट नुसार चलाया जाता हैं ?

Ans – जब कोई सैनिक अपराध करता है तो उसके उपर मुकाबला आर्मी ॲक्ट नुसार चलाया जाता हैं ।

2) आर्मी ॲक्ट किस किस सेना को लागू हैं ?

Ans – आर्मी ॲक्ट आर्मी , जल सेना और वायुसेना को लागू हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 5 के बारे में जानकारी दी है । हमारी पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment