भारतीय दंड संहिता की धारा 77 क्या है ? IPC Section 77 In Hindi

IPC Section 77 In Hindi हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 77 क्या हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं । भारतीय दंड संहिता के धारा 77 में न्यायिकत: कार्य करते हुए न्यायाधीश का कार्य इसके बारे में जानकारी दी है । इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।

IPC Section 77 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 77 क्या है ? IPC Section 77 In Hindi

भारतीय दंड संहिता की धारा 77 क्या है ? –

भारतीय दंड संहिता के धारा 77 में न्यायिकत: कार्य करते हुए न्यायाधीश का कार्य इसके बारे में जानकारी दी है । भारतीय दंड संहिता की धारा 77 के अनुसार अगर न्यायिकत: करते हुए न्यायाधीश ऐसी किसी भी शक्ती का प्रयोग करता हैं , विश्वास रखता हैं की वह विधि द्वारा दी गई है तो ऐसी कोई भी बात अपराध नहीं है ।

अब हम आपको इस धारा को आसान भाषा में समझाते हैं । अगर कोई न्यायाधीश किसी व्यक्ती को कोई भी सजा देता हैं तो उसे अपराध नहीं समझा जाएगा क्योंकी न्यायाधीश को अपराधी को सजा देने की पावर दी गई हैं ।

इस पोस्ट में हमने आपको भारतीय दंड संहिता की धारा 77 के बारे में जानकारी दी गई हैं । हमारी यह पोस्ट शेयर जरुर किजिए । धन्यवाद !

Leave a Comment